पोर्ट ब्लेयर। शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। पोर्ट ब्लेयर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव केशव चंद्र, डीजीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव, आयुक्त सह सचिव नंदनी पालीवाल, अंडमान एवं निकोबार कमांड के एयर कमोडोर मोहित शिशोदिया, भारतीय तट रक्षक के डीआइजी प्रदीप बी मंडल, और अंडमान एवं निकोबार प्रशासन, अंडमान एवं निकोबार पुलिस तथा अंडमान निकोबार कमान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अंडमान निकोबार पुलिस के तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ने इस वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस के जवानों का नाम भी पढ़ा।
इसके पश्चात सलामी शस्त्र व शोक शस्त्र का भी आयोजन हुआ। जिसमे पुलिस ध्वज को उतारा और चढ़ाया गया। इस दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। शोक परेड में आईआरबीएन के सौ जवान शामिल थे। इस दौरान महिला पुलिस बैंड तथा पुलिस बैंड ने शोक धून बजाया। इस मौके पर पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस के जवान सहित सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।