लगातार बिजली कटौती की समस्या पर बात करने NEWS AAP TAK की टीम पहुंची नगर पालिका परिषद् PBMC के दफ्तर!

Reporter: Rohit

Port Blair के अधिक्तर क्षेत्रों मे बिजली के बार बार कटौती से लोगों को काफी समस्या हो रही है | इस लगातार बिजली कटौती के पीछे क्या कारण है ? इसी विषय में और जानकारी हासिल करने आज हमारी NEWS AAP TAK की टीम पहुंची नगर पालिका परिषद् के दफ्तर, PBMC. हमारे साथ वहां पे जुड़े नगर पालिका परिषद् के Chairperson श्रीमती यू कविता जी, Senior Vice Chairperson श्री अज़ीज़ुर रेहमान जी , ward No 1 के पार्षद श्री. शाहुल हमीद जी , और W ard No. 17 के पार्षद श्री धर्मेंदर नारायण जी | उनका कहना है की इस विषय मे उन्होंने जाकर बिजली विभाग के SC से मुलाकात की और उनसे इस समस्या के बारे मे बात की, कि ऐसा बार बार होने का क्या कारण है | इसी विषय में उन्होंने हमारे संवाददाता रोहित से और भी बात की|

Recent Post

15:47