श्री टी. वाजिद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक मुख्य आयोजक बने

Pic Courtesy: Google

Editor-In-chief: J Boby

आज अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संयोजक श्री लालजी देसाई जी ने श्री. टी. वाजिद को श्री नूर इस्लाम के स्थान पर तत्काल प्रभाव से इन द्वीपों में कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक मुख्य संयोजक के रूप में नियुक्त किया|

अपने नियुक्ति पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि उन्हें उम्मीद है कि श्री टी वाजिद सेवा दल संगठन को और मजबूत करेंगे और अपने कर्तव्यों और माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस  स्टेट अध्यक्ष श्री रंगलाल हलदर एवं कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष श्री. टी एस जी भास्कर ने श्री टी वाजिद को शुभकामनाएं दी|

Recent Post