चमोली ब्रेकिंग
चटवापीपल मे 01 मोटर साइकिल के ऊपर पहाड़ टूटने से 02 ब्यक्ति दब गए है जिन्हे jcb से निकाला जा रहा है
जिले में कल रात्रि से लगातार हो रही है बारिश।
कर्णप्रयाग गोचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से चटान टूटने ने से दो लोगों की मौत
बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मालवा जाने से हुआ अवरूद
कर्णप्रयाग – गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से वहां से गुजर रहे बाईक सवार दो युवकों की मलबे में दबने से मौत। sdrf, ddrf, sdm पुलिस मौके पर। दोनों लोग हैदराबाद के निवासी। शवो को मलबे से निकालकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की जा रही।