5 वर्षीय बालक की मौत मामले में एसएसपी अजय सिंह ने दिए एफआईआर के आदेश

देहरादून राजधानी देहरादून के प्रेम नगर में 5 वर्षीय बालक सूर्य की डूब कर हुई मौत मामले का राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने सीधा संज्ञान लिया है एसएसपी अजय सिंह ने मामले में थाना प्रेम नगर पुलिस को फोन पर निर्देशित करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दे दिए हैं आपको बताते चलें आज दिन में 5 वर्षी सूर्य घर से लापता हो गया था और तभी से सूर्य की तलाश की जा रही थी

लेकिन देर रात सूर्य के दशहरा ग्राउंड पर जारी निर्माण कार्य में निर्माणधीन होज में डेड बॉडी मिलने की पुष्टि हुई इस सूचना पर तत्काल परिजन और पुलिस जनों ने पहुंचकर शव मिला को बरामद कर लिया है बेहद निर्धन इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया की बेहद दुखद घटना घटित हुई है मामले में थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं

 

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Recent Post

18:55