‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में ‘बबीता जी’ (Babita Ji) का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों टप्पू संग इंगेजमेंट की अफवाह को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए आज हम आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं।
शो के लिए कितनी फीस लेती हैं ‘बबीता जी’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के एक एपिसोड के लिए बबीता जी 50,000-75,000 रुपये चार्ज करती हैं। इस हिसाब से वो महीने भर में लाखों रुपये कमा लेती हैं।\
करोड़ों रुपये की है नेटवर्थ
खबर है कि मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के पास आज के समय में लगभग 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। वह शो के अलावा सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वगैरह से भी बढ़िया कमाई कर लेती है।
‘टप्पू’ संग इंगेजमेंट को लेकर चली थी अफवाह
बीतों दिनों सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि बबिता जी और ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट (Tappu urf Raj Anadkat) ने गुजरात के वडोदरा में इंगेजमेंट कर ली है। हालांकि, इस बीच मुनमुन दत्ता ने इसे पूरी तरह से फेक बताया और कहा कि ये कहानी झूठी है और वह फर्जी खबरों पर अपना समय बर्बाद नहीं करेंगी।