देहरादून, 6 जुलाई 2024:
बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनके त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है और 14 जुलाई से धाम में नए रावल अमरनाथ नंबूदरी पूजा-अर्चना करेंगे।
नए रावल की नियुक्ति:
- 13 जुलाई को नए मुख्य पुजारी अमरनाथ नंबूदरी का तिलपात्र किया जाएगा।
- अमरनाथ नंबूदरी धाम में नायब रावल के पद पर कार्यरत थे।
- नायब रावल के रिक्त पद के लिए दक्षिण भारत में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
देहरादून
बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ने दिया इस्तीफा
ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने निजी कारणों से सौंपा त्यागपत्र
13 जुलाई को नए मुख्य पुजारी का तिलपात्र किया जाएगा
14 जुलाई से अमरनाथ नंबूदरी करेंगे पूजा
नायब रावल के लिए भी दक्षिण भारत में विज्ञप्ति जारी#Dehradun pic.twitter.com/yLKcciYX0o
— NEWS AAP TAK BHARAT (@TakAndaman) July 6, 2024