कुमाऊं के 6 जिलों में दर्जनों सडके बंद, सरकारी मशीनरी जुटी

कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट के चलते कल हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कुमाऊं में कई जगह मलबा आने से सड़कें बंद हुई हैं हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे खोल दिए हैं, डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरागढ़ में धारचूला गुंजी मार्ग पर एक जगह सड़क बंद है जिसे जल्द ही खोल दिया जाएगा।

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Recent Post

07:44