कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट के चलते कल हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कुमाऊं में कई जगह मलबा आने से सड़कें बंद हुई हैं हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे खोल दिए हैं, डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरागढ़ में धारचूला गुंजी मार्ग पर एक जगह सड़क बंद है जिसे जल्द ही खोल दिया जाएगा।
इसके साथ ही मंडल के 6 जिलों में 58 ग्रामीण सड़क अब भी बंद हैं जिन्हें खोलने के जेसीबी से लगातार कार्य किया जा रहा है। वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है इसके अलावा सभी अधिकारियों को हालातों पर नजर बनाते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://newsaaptakandaman.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240705-WA0035.mp4?_=1