Elon Musk India tour Postponed: भारत दौरे पर नहीं आएंगे एलन मस्क, टेस्ला CEO की यात्रा हुई पोस्टपोन

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क (Elon Musk) भारत नहीं आ रहे हैं। एलन मस्क 21-22 अप्रैल को 2 दिनों के भारत दौरे पर आने वाले थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्‍क ने अपना भारत दौरा पोस्पोन कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मस्‍क की यात्रा टेस्‍ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्‍फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है। ऐसे में टेस्‍ला के नतीजे आने पर यह दौरा आगे के लिए पोस्टपोन हो सकता है।
एलन मस्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था। यहां वह भारतीय मार्केट में टेस्ला की एंट्री को लेकर बात करने वाले थे। भारत में उनका टेस्ला प्लांट लगाने पर भी चर्चा करने का प्लान था। उम्मीद थी कि वह भारत में $ 2- $ 3 बिलियन के निवेश की घोषणा करेंगे। साथ ही, अपनी भारत यात्रा के दौरान $ 20-30 बिलियन तक के निवेश का ‘रोडमैप’ की पेश भी करेंगे।

21-22 अप्रैल को तय थे कई कार्यक्रम

मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे और 22 अप्रैल को पहले पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम था। वह 22 अप्रैल की शाम 4 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप फाउंडर्स से भी मिलने वाले थे। सूत्रों के हवाले से बताया कि एलन मस्क अपनी सैटेलाइट-बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस, स्टारलिंक के भारतीय बाजार में प्रवेश को लेकर बात कर सकते हैं। टेस्ला के CEO एलन मस्क ने खुद 10 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि वे पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर काफी उत्सुक हैं।

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Recent Post

01:32