टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्वदेश लौट आई है। आज गुरुवार सुबह जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो वहां पहले से ही मौजूद फैंस ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। जहां ढोल की थाप पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत कई प्लेयर्स ने भांगड़ा किया। फिर थोड़ी देर आराम के बाद भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंची। जहां पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया ने ब्रेकफास्ट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी टीम को शाबाशी दी तो देशवासियों को बधाई दी।
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मुंबई में भी होगा जश्न
बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात से मुलाकात के बाद करीब 12.30 बजे भारतीय टीम वापस होटल लौट गई। अब टीम इंडिया थोड़ी देर बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी और फिर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। जहां शाम को नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक ओपन रूफ बस में सवार होकर विक्ट्री परेड करेगी। मुंबई में भी कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
#WATCH | Delhi: Indian Cricket Team reaches 7, Lok Kalyan Marg, to meet Prime Minister Narendra Modi.
Team India with the T20 World Cup trophy arrived at Delhi airport today morning after winning the second T20I title. pic.twitter.com/fbmVpL2eWs
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बोले खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि हर कोई खुश है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और बीसीसीआई अधिकारियों को देना चाहूंगा। वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां स्वागत समारोह होगा।