BREAKING NEWS : SDRF ने देहरादून के अटाल में खाई में गिरे दो युवकों को किया रेस्क्यू

18 जून 2024 की देर रात, SDRF को एक कॉल आया कि त्यूणी से 20-25 किलोमीटर दूर अटाल क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही, HC राहुल शर्मा के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गए थे। SDRF टीम ने घने अंधेरे और कठिन परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायल युवकों को सुरक्षित निकाला।

युवकों को प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

SDRF की त्वरित और साहसी कार्रवाई ने युवकों की जान बचा ली।

यह घटना SDRF के अदम्य साहस और समर्पण का एक प्रमाण है, जो खतरे में पड़े लोगों की जान बचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Recent Post

04:01