कौन हैं पूर्वा राणा? विक्की जैन से क्यों जोड़ा जा रहा नाम? दोनों की इस पोज में तस्वीर देख भड़के अंकिता लोखंडे के फैंस

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 हाउस से इविक्ट होने के बाद विक्की जैन ने अपने दोस्तों के साथ एक जबरदस्त पार्टी रखी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 के उनके को-कंटेस्टेंट ईशा मालवीय, आयशा खान और सना खान साथ पोज देते नजर आए। जिसके बाद कई लोगों ने विक्की जैन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। इन तस्वीरों में विक्की के इर्द-गिर्द लड़कियां ही लड़कियां नजर आ रही थीं। वहीं एक फोटो ने तो मानों अंकिता के फैंस को और आग बबूला कर दिया हो। जिसकी वजह से विक्की खूब ट्रोल किए जा रहे हैं।

इस एक्ट्रेस से जोड़ा जा रहा विक्की का नाम
सोशल मीडिया पर अब विक्की जैन की एक नई तस्वीर सामने आई है। विक्की की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो इंफ्लुएंसर पूर्वा राणा के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में विक्की जैन और पूर्वा राणा दोनों काफी नजदीक नजर आ रहे हैं और स्माइल कर रहे हैं। ये फोटो पूर्वा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पूर्वा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- बिग बॉस स्लेयर टाउन में हैं और हमारी विनर अंकिता लोखंडे का इंतजार कर रहे हैं।

अंकिता के फैंस हुए नाराज
इस फोटो को देखकर अंकिता लोखंडे के फैंस जरूर निराश हो गए हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘और इनकी मम्मी को लगता है कि मेरा बेटा कुछ नहीं करता है।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘गलती से ये फोटो अंकिता तक नहीं पहुंचनी चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा- ‘यार विक्की भैया, अंकिता का ट्रस्ट मत तोड़ना यार प्लीज… बहुत प्यार करती हैं आपसे।’

पूर्वा राणा के बारे में
पूर्वा राणा की बात करें तो वह एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ ब्यूटी पेजेंट के ताज भी अपने नाम किये हैं। पूर्वा मिस इंडिया 2012 की फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी हैं। इसके साथ-साथ फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2012 का ताज भी एक्ट्रेस ने अपने नाम किया है।

ये हैं बिग बॉस 17 फाइनलिस्ट
विक्की जैन अब शो से बाहर हो चुके हैं वहीं अंकिता ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है। बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को है। टॉप 5 में अंकिता के साथ मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं। अब देखना होगा इस सीजन ट्रॉफी कौन जीतता है।

Recent Post